गंगापार, जुलाई 8 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। एक से सात जुलाई वन महोत्सव के दौरान मांडा सीएचसी में जन्म देने वाली प्रसूताओं पूजा पत्नी शरद केशरी गिरधरपुर, मांडा, काजल पत्नी बालेश्वर बीरपुर, कंचन पत्नी गोरेलाल सिकरा, सरोजा देवी पत्नी अमर बहादुर बेलहा कला व प्रिया पत्नी बृजेश कुमार मांडा को ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र व एक-एक आम के पौधे वन विभाग की ओर से दिए गए। आग्रह किया गया कि वह पौधें रोपित करें और बच्चे की तरह उसकी भी देखभाल करें। इससे बच्चे की यादें हमेंशा जुड़ी रहेंगीं। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह, डिप्टी वन रेंजर सर्वेश कुमार मिश्रा, वन दरोगा अरुण कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा धर्मेंद्र कुमार, वन रक्षक संजेश कुमार, अनिल कुमार, विजय बहादुर, कमला शंकर, छब्बूलाल, फूल चंद्र, सतीश चंद्र अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह, शुभम्, राजकुमार एएनएम ...