रांची, जून 26 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के मारदु निवासी पुरंदर महतो को उनके साहसिक कार्य के लिए वन विभाग की ओर से 10 हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया। बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे उनके घर में एक बाघ घुस आया था। पुरंदर महतो ने बिना घबराए अपने बच्चे और उसके दोस्त को सुरक्षित बाहर निकाला और दरवाजा बंद कर दिया। तत्पश्चात उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। उनकी तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। वन विभाग ने उनके साहस की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...