गिरडीह, दिसम्बर 21 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी वन विभाग की टीम ने शनिवार को लोकाय पंचायत के दानीखूंट्टा सुरक्षित वन में छापेमारी कर माइका के अवैध खदान के विरुद्ध कार्रवाई की है। यह कार्रवाई रेंजर अनिल कुमार के आदेश पर प्रभारी वनपाल अभिमित राज के नेतृत्व में वन कर्मियों द्वारा की गई है। वन कर्मियों द्वारा छापेमारी करने के दौरान दानोखूंट्टा जंगल में संचालित माइका के अवैध खदान से हजारों रुपए की लागत के लगभग पांच टन अवैध माइका और माइका उत्खनन के लिए प्रयुक्त औजार भी जब्त किया गया है। वन कर्मियों द्वारा जब्त माइका और उत्खनन में प्रयुक्त औजार को जब्त कर तिसरी बिट ऑफिस ले आया गया है। सूत्रों के अनुसार, लोकाय पंचायत के दानोखूंट्टा सहित मानपुर, दमेलवा सहित कई गांवों के बड़े वन भूखंड पर माफियाओं द्वारा दिन दहाड़े अवैध रूप से खदान संचालित कर माइका का...