लखीमपुरखीरी, मई 13 -- पलियाकलां। दुधवा टाइगर रिजर्व की सठियाना रेंज में ताल के पास मछली मार रहे शिकारी को जुर्माना लगाकर छोड़ने की बात वन विभाग के अधिकारियों ने कही है। रविवार को दोपहर सठियाना रेंज के तहत एक ताल के पास वन विभाग की टीम ने शिकारी को पकड़ लिया। शिकारी के पास से बड़ी मात्रा में मछली व जाल के साथ हथगोले टाइप का यंत्र बरामद हुआ था। जिसके बारे में बताया गया था कि इस यंत्र से मछली एक पास आ जाती हैं और उनको आसानी से पकड़ा जा सकता है। दुधवा प्रभागीय वनाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि एक व्यक्ति को जाल व हथगोले से संबंधित यंत्र के साथ पकड़ा गया था। जिसके बाद उसको जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया है। मछली को भी वापस पानी में डलवा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक शिकारियों की संख्या एक से अधिक थी लेकिन वह फरार होने में सफल रहे।

हिंदी हिन्दुस्...