गंगापार, जुलाई 2 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए जहां सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है वहीं सिस्टम के कमी के चलते लकड़ी माफिया लकड़ी काटकर कई ट्रक बाहर बेच दे रहे हैं। थाना के मैलहा में चल रहे अवैध रूप से हरे पेड़ों के कटान की लकड़ियों की आढ़त पर सोमवार की रात वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। तीन ट्रकों पर अनुमति की लकड़ियों के साथ हरे पेड़ों की लड़कियां ट्रकों पर लादकर ले जाया जा रहा था। जिसकी जानकारी उप प्रभागीय निदेशक बन अधिकारी फूलपुर भास्कर प्रसाद पांडेय को दिया गया। जानकारी पर वह तुरंत फोर्स भेज कर दो ट्रकों को चालक के साथ पंडिला में पकड़ लिया। एक ट्रक चालक रात का फायदा उठाकर भाग निकला। वन विभाग कार्रवाई के लिए जांच में जुटी है। उप प्रभागीय निदेशक बन फूलपुर भास्कर पांडेय ने ब...