फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वन विभाग ने अरावली में गुरुवार को एक बैंक्वेट हॉल संचालक द्वारा दोबारा से बनाए गए अवैध निर्माण गिराया। इस संबंध में वन विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी। वन विभाग ने शिकायत पर कार्रवाई की है। वन विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पास मई और जून में अरावली में बने अवैध बैंक्वेट हॉल सहित अन्य निर्माणों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी। करीब डेढ़ महीने चली तोड़फोड़ में 261.06 एकड़ जमीन पर 88 स्थानों पर बने 241 निर्माणों को गिराया था। बता दें कि अरावली की करीब 780 एकड़ जमीन पर 6793 अवैध निर्माणों को चिन्हित किया गया है। इसमें सबसे अधिक निर्माण अनंगपुर में बने हुए हैं। वहां करीब साढ़े चार हजार निर्माण अनंगपुर में हैं। पहले चरण की तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद वन विभाग नेअवैध कब्जे नहीं हटाए थे और...