देहरादून, दिसम्बर 1 -- चौबट्टाखाल। एकेश्वर ब्लॉक के गांव डोबल में वन विभाग और आशाएं सेवा विकास समिति के तत्वावधान में तेंदुए से सुरक्षा पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान नैंसी नेगी की अध्यक्षता में शुरू हुई संगोष्ठी में दमदेवल रेंज के फॉरेस्टर आशीष बलोदी एवं मुख्य वनाधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी ने तेंदुए के आतंक और कारणों पर प्रकाश डालते हुए उसके समाधान के तरीके बताये। रेंजर राजेंद्र सिंह नेगी ने आश्वास्त किया कि वे ग्रामीणों की हर मुमकिन सहायता करेंगे। आशाएं सेवा विकास समिति के विजेंद्र ने बाघ के हमालों के कारणों पर प्रकाश डालते हुए इसके लिए केवल विभाग क़ो कसूरवार ठहराने क़ो गलत बताया। उन्होंने कहा यह ग्रामीणों और विभाग की सामूहिक जिम्मेदारी है। गांव के तेजपाल सिंह रावत ने जंगली सूवरों की समस्या से निजात दिलाने पर जोर दिया...