मेरठ, मई 18 -- हस्तिनापुर। गांव तारापुर में समीप तालाब में लगातार कई दिनों से मगरमच्छ देखा जा रहा था जिसे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को तालाब से रेस्क्यू कर गंगा में छोड़ दिया। तारापुर निवासी किसान हरेंद्र ने बताया था कि गांव के पास एक तालाब स्थित है जहां पर उसका खेत मौजूद है और उसमें अपने खेत पर लाखों रुपये खर्च कर मछली पालन का कार्य किया है। जहां पर उसका तालाब बना हुआ है, उसी के पास ही गांव का बड़ा तालाब है। इसमें पिछले कई दिनों से एक मगरमच्छ निकालकर उसके मछली पालन के तालाब में घुस जाता था और लगातार मछलियों को नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं, तालाब के किनारे पर मगरमच्छ के बाहर आने पर वहां से निकलने वाले ग्रामीण भी पूरी तरह दहशत में थे। वन विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को ही वन विभाग की एक टीम मौके पर...