बिजनौर, जून 26 -- गंगा खादर क्षेत्र में किसानों की गन्ने की फसल जोतने के विरोध में भाकियू ने डिप्टी रेंजर का घेराव करते हुए धरना दिया, जिसे नायब तहसीलदार के आश्वासन पर समाप्त किया गया। नांगल सोती निवासी राशिद उर्फ भूरा ने खादर क्षेत्र में कुछ किसानों द्वारा वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की थी। जिस पर वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पैमाइश कराई गई थी। गुरुवार को डिप्टी रेंजर राम मुसाफिर यादव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने खादर क्षेत्र में पहुंचकर किसानों अय्यूब, मनोज, अख्तर की खड़ी गन्ने की फसल पर ट्रैक्टर से जुताई शुरू करा दी। सूचना मिलने पर भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार, मुकुल सहरावत, ज्ञान सिंह, अजय कुमार, रोहित, जयवीर सिंह, शकील, फहीम आदि कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने डिप्टी रेंजर का घेराव करते ...