भभुआ, मार्च 3 -- वन्यजीवों व वनस्पतियों को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक भभुआ, एक प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के बुनियादी विद्यालय उदयरामपुर में वन विभाग द्वारा विश्व वन प्राणी दिवस मनाया गया। अधिकारियों ने कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को वन्यजीवों के महत्व एवं पर्यावरण में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दुनियाभर के वन्य जीवों और वनस्पतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। कैमूर में भी इस दिन को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया गया है। इसके तहत कैमूर वन प्रमंडल की तरफ से विद्यालयों में विश्व वन्यप्राणी दिवस मनाया गया और छात्रों को वन्यजीव के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि जिले के वन्यप्राणी आश्रणी में तेंदुआ, भालू, सियार, हिरण, मो...