बिजनौर, फरवरी 28 -- सड़क दुर्घटनाओं में गुलदार की एक के बाद एक मौत हो रही है। सड़क दुर्घटना के साथ रेलवे लाइन पर भी गुलदार रेल के सामने आने पर मर रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं में वन्य जीवों की मुत्यु रोकने के लिए डीएफओ ने कई विभागों को पत्र लिखकर चेतावनी बोर्ड और स्पीड बे्रकर आदि लगवाने के लिए कहा है। इस पहल से उम्मीद है कि वन्य जीवों की मौत पर विराम लगेगा। सड़क दुर्घटनाओं में हो रही गुलदारों की मौत के बाद वन विभाग इन मौतों को रोकने का प्रयास कर रहा है। इसे लेकर डीएफओ ज्ञान सिंह ने परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन इकाई, मेरठ, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन इकाई, नजीबाबाद, अधीशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, बिजनौर और डीआरएम रेलवे को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं ...