हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता वन विभाग ने वन निगम से गौला नदी में खनन वाहनों के लिए रास्ता बनाने को 2.72 करोड़ रुपये मांगे हैं। रुपये मिलने के बाद गौला में रास्ते बनाए जाएंगे ताकि खनन कार्य को शुरू किया जा सके। नियमानुसार गौला और नंधौर नदियों में खनन कार्य एक अक्तूबर से शुरू करना होता है। लेकिन नदी में पानी होने के चलते खनन समय से शुरू नहीं हो पाता है। अब वन निगम ने खनन शुरू करने के लिए जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी ने वन निगम को पत्र लिखकर गौला व नंधौर में प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। साथ ही निगम से 2.72 करोड़ रुपये भी जारी करने को कहा है। इन धनराशि से गौला के सभी 11 गेटों में खनन वाहनों के गौला में उतरने के लिए रास्ते बनाए जाएंगे। वन निगम के डीएलएम धीरेश बिष्ट ने बताया...