चाईबासा, जुलाई 30 -- चाईबासा ।वन विभाग की चाईबासा की टीम ने दो अलग-अलग जगह से कोबरा सांप उपस्थिति की जानकारी मिलने पर उसका रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ दिया है। एक रेड स्नेक प्रजाति के सांप का कर रेस्क्यू बड़ी बाजार स्थित एक घर से किया गया। जबकि दूसरे नाग सांप का रेस्क्यू चक्रधरपुर के उलीडीह गांव से किया गया। इसकी सूचना संबंधित घर के लोगों ने समय रहते वन विभाग को इसकी जानकारी दी और दोनों जगह पर वन विभाग की टीम ने जाकर सांपों को रेस्क्यू किया और उसे पास के घने जंगलों में छोड़ दिया ।रेस्क्यू टीम में शामिल वनरक्षी रिचर्ड सोरेन ने बताया कि वर्षा की वर्षा का पानी खेत खलिहानों में भर जाने के कारण सांप का प्रिय भोजन चूहा के खाने के चक्कर में सांप रिहाईसी क्षेत्र में चले आ रहे हैं। उन्होंने आम ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि विषैला या किसी अन्य ...