भभुआ, जुलाई 28 -- भभुआ। वन विभाग के पदाधिकारी ने सोनहन के निजी विद्यालय में पौधारोपण कर 76 वे वन महोत्सव की शुरुआत की। वन महोत्सव में भभुआ विधायक भरत बिंद के अलावा विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। स्कूल परिसर में 100 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में रेंजर मनोज कुमार, मंटू कुमार पासवान, संतोष कुमार चौधरी, वनपाल, वनरक्षी, स्कूल के एचएम, अध्यापक एवं बच्चों ने भाग लेकर पौधरोपण किए। समिति की बैठक में मुद्दों पर की गई चर्चा चैनपुर। प्रखंड 20 सूत्री समिति की बैठक सोमवार को बहुद्देशीय भवन में हुई। अध्यक्षता राजेश पटेल व संचालन बीडीओ ने किया। बैठक में पीओ, बीएओ, पीएचईडी के जेई, पुलिस अधिकारी के नहीं आने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। भानू प्रताप सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पेयजल, मनरेगा व अन्य योजनाओं पर सदस्यों ने चर्चा की और जहां कमी...