मेरठ, जनवरी 15 -- वन विभाग ने अग्नि नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी। डीएफओ वंदना फोगाट ने बताया कि अग्नि-सीजन में वनों में आग की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखने, अग्नि दुर्घटनाओं की सूचनाओं का अनुश्रवण करने तथा वन अग्नि दुर्घटनाओं के संबंध में विभिन्न श्रोतों से सूचना एकत्र करने हेतु तत्कालिक प्रभाव से प्रभागीय अग्नि नियंत्रण कक्ष की (223/1 सिविल लाइन) में स्थापना कर दी। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी वरिष्ठ सहायक अनुज शर्मा एवं सह प्रभारी मोहम्मद खालिद वैयक्तिक सहायक ग्रेड-1 होंगे। जो अग्नि की सूचना मिलते ही तत्काल वन अग्नि दुर्घटना पंजिका के प्रपत्र-1 में दर्ज करेंगे। वनों में होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं की सूचना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 0121-2641762, मोबाइल नंबर 9412366320, 9456420790 पर किसी भी समय दी जा सकती है। फायर सीजन में आरक्षित ...