घाटशिला, मार्च 21 -- चाकुलिया, संवाददाता। लोकप्रिय दैनिक अखबार हिंदुस्तान में पिछले दो दिनों से श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में खड़गबेड़ा स्वर्णरेखा नदी घाट पर हो रहे बालू का अवैध उत्खनन, आसपास के इलाकों में भंडारण और वन भूमि पर पेड़ पौधों को नष्ट करने से संबंधित समाचार प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को प्रशासन की टीम हरकत में आई। वन विभाग की टीम गुरुवार को श्यामसुंदरपुर पंचायत के दुधियाशोल के पास जंगल में पहुंची। टीम ने जंगल में करीब 15 ट्रैक्टर अवैध बालू का भंडारण पाया। चाकुलिया के सीओ नवीन पुरती और श्यामसुंदरपुर के थाना प्रभारी अखिलेश कुमार भी पहुंचे। वन विभाग की टीम ने बालू के भंडारण को जब्त किया। बालू को हाइवा से बहरागोड़ा वन विश्रामागार परिसर में लाया गया। वन विभाग इस मामले में शामिल बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने में जुटी है। बताया जा...