संभल, नवम्बर 28 -- सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित एकता पुलिस चौकी के पास बने वर्षों पुराने बंद कुएं की बुधवार सुबह से सिटी मजिस्ट्रेट व ईओ ने खुदाई शुरू कराई थी। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी मौके पर पहुंचे थे और नगर पालिका टीम को तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन गुरुवार को कार्य बंद रहा। शुक्रवार सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर वन विभाग की टीम पहुंची और कुएं की खुदाई में बाधक बन रहे पेड़ को काट दिया गया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह फाइकस के पेड़ को कटवा दिया है। गुरुवार को कोट पूर्वी निवासी सुशील कुमार ने डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से मिलकर 1978 के दंगों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और कुएं के सौंदर्यीकरण की मांग उठाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...