रामपुर, नवम्बर 3 -- क्षेत्र के गांव करीमपुर में तेंदुए की लोकेशन ट्रेस होने पर सोमवार को वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए जंगल में पिंजरा लगाया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे के अंदर बकरी को चारे के रूप में बांधा गया है। विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही तेंदुआ पिंजरे में कैद हो जाएगा। बीते शुक्रवार की देर रात तेंदुए के द्वारा निराश्रित दो गोवंशीय पशुओं का शिकार कर लिया गया था। सुबह ग्रामीणों को जंगल में पशुओं के क्षत-विक्षत शव पड़े मिले थे और आसपास तेंदुए के पदचिन्ह छपे हुए थे। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल में तेंदुए के होने की पुष्टि की थी। महीने भर से वन विभाग के द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए सेमरा लाड़पुर गांव के जंगल में पिंजरा लगा हुआ था जिसमें तेंदुए के कैद न होने पर सोमवार को वन विभाग की टीम के द्वारा सेमरा लाड़पुर गांव क...