बागेश्वर, नवम्बर 23 -- कांडा। कमस्यार घाटी में गुलदार के बाद भालू की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं। दो दिन पहले गांव में दो शावकों के साथ भालू आ गया। इससे क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने गांवों में ट्रैप कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी काम किया है। मालूम हो कि शुक्रवार को झंडीधारक के जंगलों से होते हुए भालू दो शावकों के साथ कमस्यारघाटी की ओर आ गया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वन विभाग को भेजा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पहले से ही गुलदार के आतंक से जूझ रहा है। अब भालू ने भी दस्तक दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...