अयोध्या, जुलाई 4 -- मवई, संवाददाता। वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर रुदौली कार्यालय परिसर में तीन आम व एक शीशम के कीमती पेड़ को काटा जा रहा है। जबकि उपक्षेत्रीय वनाधिकारी नरेंद्र राव ने बताया कि पेड़ों का छपान कराया गया। जिसके बाद सभी पेड़ वन निगम द्वारा कटवाया जा रहा है। वन विभाग की ओर से एक से सात जुलाई को प्रतिवर्ष वन महोत्सव मनाता है। पौधरोपण के लिए गोष्ठी व अन्य आयोजन होते हैं। बसौड़ी पौधशाला में काटे गए चार हरे भरे वृक्षों की छपान पर भी सवाल उठ रहे है। लोगों का कहना है कि छपान ऐसे पेड़ों की होती है जो जीर्ण- शीर्ण अवस्था में हो और गिरने के कगार पर हो, लेकिन कार्यालय परिसर में लगे चारों पेड़ स्वस्थ्य थे। अयोध्या मंडल के वन संरक्षक समीर कुमार ने कहा कि वन महोत्सव से इससे कोई मतलब नहीं। जब वृक्षों की छपान हुई है तो वन निगम उसक...