उत्तरकाशी, दिसम्बर 11 -- पुरोला के टोंस वन प्रभाग अंतर्गत आरक्षित वन भूमि पर किये गए अवैध कब्जों पर विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। गुरुवार को वन विभाग व राजस्व तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैघ अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर वन भूमि पर बनी गौशाला को नष्ट किया व लगाए गए तार बाड़ को उखाड़ कर वन भूमि को अपने कब्जे में लिया। टोंस वन प्रभाग के अंतर्गत करड़ा-धडोली वन वीट में ग्रामीणों के आपसी विवाद के चलते कई दिनों से हो रही शिकायत पर वन विभाग व राजस्व विभाग ने मौका मुआयना कर संयुक्त निरीक्षण किया। जिसमे ग्राम करड़ा के धडोली-पंधवा नामे तोक में स्थित सेब के बगीचे में करड़ा निवासी जवाहर सिंह के बगीचे से लगे हुए वन भूमि पर बनी हुई कच्ची गोशाला व तारबाड़ लगे मिले जिसको वन विभाग ने बुधवार को एसडीओ, वन क्षेत्राधिकारी टोंस व तहसीलदार पुरोल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.