रुद्रपुर, फरवरी 24 -- शक्तिफार्म। वन विभाग ने राप्रावि धोरा धाम नजीबाबाद में सोमवार को वनाग्नि सुरक्षा जागरुकता गोष्ठी की। उप प्रभागीय वनाधिकारी गोला रेंज अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में टीम ने राप्रावि ढौरा डाम नजीबाबाद में बच्चों एवं ग्रामीणों को वन को आग से सुरक्षित रखने के तरीके बताए। जोशी ने बच्चों एवं ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई। वन विभाग पे समस्त वन कर्मियों एवं वन वाचरों को वन सुरक्षित रखने के लिए तरीके सिखाए। यहां वन क्षेत्राधिकारी डोली नवीन सिंह पवार, उत्तम आचार्य, पूरन डसीला, शिव सिंह डांगी, मदन सिंह बिष्ट, ललित मोहन पालीवाल, रामकुमार यादव, अमर सिंह गढ़िया, गीता बिष्ट, सत्येंद्र नाथ दुबे, हरीश सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह, कृष्ण पाल, नवल किशोर, रिहान अली, दीपक सिंह, संदीप सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...