रामपुर, दिसम्बर 18 -- वन विभाग की टीम ने आम की लकड़ी से भरी ट्राली को रोक लिया। ट्रॉली रुकते ही चालक और लेबर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। वन विभाग की टीम ने 50 हजार जुर्माना भरवाने के बाद ट्राली छोड़ दी है। मामला मिलकखानम थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। स्वार क्षेत्र के पुशवाडा गांव में आम का वाग काटा जा रहा था। लकड़ी व्यापारी ट्राली में लकड़ी भरकर बचने के लिए जा रहे थे। आम की लकड़ी जाने की सूचना सलारपुर बन चौकी क्षेत्र के कर्मचारियों को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। बन टीम को देखते ही आरोपी ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। कुछ देर बाद लकड़ी व्यापारी मौके पर पहुंच गए। वन अधिकारियों ने 50 हजार का जुर्माना भरवाने के बाद लकड़ी को छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...