गढ़वा, दिसम्बर 31 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया है। गुप्त सूचना मिली थी कि रात के समय अवैध रूप से लकड़ियों की ढुलाई की जा रही है। वन विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान कर्पूरी चौक से आगे तालाब के पास एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में भारी मात्रा में शीशम की लकड़ियां लदी पाई गईं। पूछताछ करने पर चालक वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। उसके बाद वन विभाग की टीम ने वाहन को जब्त कर लिया। वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पिकअप चालक पंडरिया निवासी बिहारी लाल सिंह को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...