धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बिरसा मुंडा स्टेडियम के बगल में ठाकुरकुल्ही में वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर जमीन पर की गई बाउंड्रीवॉल को तोड़ डाला। वहां बाउंड्रीवॉल करवा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। डीएफओ विकास पालीवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण कर उसपर बाउंड्रीवॉल करायी जा रही है। वन विभाग ने अपनी पुलिस टीम को वहां भेजा। बाउंड्रीवॉल को तोड़कर वहां से सुमंतो घोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। डीएफओ ने बताया कि यहां वन विभाग की सात डिसमिल जमीन है। उसे अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। जल्द ही वन विभाग उस जमीन की घेराबंदी करते हुए उसे अपने कब्जे में ले लेगा। डीएफओ ने कहा कि जो भी वन भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करें...