रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- खटीमा। साल बोझी नंबर एक में बार बार अतिक्रमणकारियों से परेशान वन विभाग ने अब खाली कराई लकड़ी मंडी में ट्रैक्टर से जुताई कर सभी छेत्र में तार बाढ़ कर दी है और वृक्षारोपण की कार्यवाही जल्द शुरू कर देगा।बता दे कि कई पीढ़ियों से वन भूमि पर बैठे लकड़ी मंडी व्यापारियों से वन विभाग 16 हैक्टेयर भूमि पीलीभीत रोड पर साल बोझी नंबर एक खाली करा चुका है बावजूद इसके हाल ही में एक दबंग अतिक्रमणकारी ने वन भूमि पर रास्ता डालने और दीवार तोड़ अतिक्रमण करने का प्रयास किया जिसे वन विभाग ने विफल कर दिया। बार बार लोगों द्वारा अतिक्रमण करने से परेशान वन विभाग ने पीलीभीत रोड में 14 हेक्टेयर भूमि और सड़क के दूसरी ओर 2 हेक्टेयर भूमि को पूरी तरह से तार बाढ़ कर ट्रैक्टर से जुताई कर दी।एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि आबादी भूमि होने की वजह से निर्...