रामगढ़, अक्टूबर 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के चाड़ी गांव स्थित पंचायत सचिवालय में बुधवार को एक विशाल अजगर नजर आया। जिसे देखकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मुखिया नर्गिस मोसर्रत ने इसकी सूचना तत्काल वन प्रभाग के अधिकारियों को दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम आनन फानन मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर एक बोरी में भर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि मुखिया व वार्ड सदस्य पंचायत से संबंधित कार्य का निपटारा करने पंचायत सचिवालय पहुंचे तो देखा कि लगभग 12 फुट लंबा एक विशाल अजगर सचिवालय के अंदर एक कोने में दुबका हुआ है। विशाल अजगर को देखकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल वन प्रभाग के ...