संतकबीरनगर, अगस्त 30 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आए दिन जिले में वन विभाग के अनुमति के बिना हरे पेड़ों की कटान हो रही है। जिससे पर्यावरण को भारी क्षति पहुंच रही है। इतना ही नहीं विभाग के द्वारा निर्धारित शुल्क को भी नहीं जमा किया जा रहा था। लेकिन शुक्रवार को वन विभाग को मुखबिर की सूचना पर हरे पेड़ों की कटान करते समय विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान लकड़ी के साथ लकड़हारा के अलावा पेड़ को काटने वाली सामग्रियों को पकड़ा। विभाग की इस कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। दो माह पूर्व मगहर कस्बा के रेलवे क्रासिंग के पास दो दर्जन से अधिक सागौन के पेड़ बिना विभाग की जानकारी के काट ले गए। इस घटना की जानकारी होने पर फारेस्टर विनोद यादव ने कोतवाली में वन माफियाओं के खिलाफ तहरीर दी। वहीं शुक्रवार को सुबह रेजंर आईबी सोनकर को मुखबिर द्वारा सूच...