कोडरमा, दिसम्बर 8 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। ढाब थाना क्षेत्र के पड़रिया जंगल में शनिवार की रात अवैध ढिबरा खनन के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई उस समय हिंसक हो गई, जब खनन तस्करों ने वन विभाग की टीम पर अचानक हमला बोल दिया। तस्करों ने बड़ी संख्या में महिलाओं को आगे कर वन कर्मियों को घेर लिया, पथराव किया और बलपूर्वक जब्त किए गए ढिबरा लदे शक्तिमान वाहन को छुड़ाकर फरार हो गए। हमले में वन विभाग का सरकारी कैंपर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और वनकर्मियों के साथ मारपीट व नोकझोंक की गई। सूचना पर पहुंची थी टीम, भागे खननकर्ता, शक्तिमान को किया जब्त वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पड़रिया जंगल में अवैध तरीके से ढिबरा लोड किया जा रहा है। सूचना पर रेंजर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम को देखते ही खनन में लगे लोग जंगल की ओर भाग निकले। वन कर्मियों ने मौक...