मिर्जापुर, जुलाई 19 -- हलिया,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बधैंता गांव में शुक्रवार की रात आठ फिट के विशालकाय मगरमच्छ को चहलकदमी करते हुए देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांव निवासी राकेश सिंह की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को बोरे में पकड़कर बेलन नदी के मेंजा बांध में छोड़ दिया गया। बधैंता गांव स्थित कार्पेट कंपनी के प्रांगण में शुक्रवार की शाम 9 बजे विशालकाय मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया। आहट पाकर राकेश ने टार्च जलाकर देखा तो रोशनी को देख मगरमच्छ उनकी ओर हमलावर हो गया। शोरगुल पर जुटे ग्रामीण लाठी और बांस के सहारे मगरमच्छ को रोककर वन विभाग को सूचना दिया। सूचना पर वन दरोगा शनी सिंह, वन्यजीव रक्षक संदीप कुमार, वन रक्षक शीतला बख्श सिंह, सुरक्षा श्रमिक हीरा मणि पटेल और अनुरुद्ध श्रीवास्त...