लोहरदगा, जनवरी 27 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। वन अपराधियों ने रात के समय छापेमारी पर निकली वन विभाग कर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। वन कर्मी बाल-बाल बचे। इस क्रम में अवैध लकड़ी लदे पिकअप से टक्कर मारकर वन विभाग की गाड़ी का क्षतिग्रस्त कर दिया। बगडू थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने बताया कि वन कर्मियों द्वारा इस मामले में छह के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना लोहरदगा के हिसरी-पतरातू पथ की है। गुप्त सूचना पर रात को छापेमारी पर निकली वन विभाग की टीम को सड़क पर सखुआ के बोटे से लदा हुआ पिकअप नजर आया। इसका पीछा किया गया तो लकड़ी माफिया ने दुस्सासह दिखाते हुए वन विभाग की गाड़ी में टक्कर मारते हुए सामने गाड़ी को रोकने के लिए खड़े वन कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। छापेमारी टीम के शाम...