पौड़ी, अक्टूबर 31 -- थलीसैंण के राठ क्षेत्र में सक्रिय भालू को मारने की परमिशन वन विभाग को दुबारा मिली है। भालू के हमले नहीं थमने के बाद वन विभाग ने मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से भालू को ट्रैंक्यूलाइज करने या मारने की परमिशन दुबारा मांगी थी, जो मिल गई है। पिछली बार सितंबर में भालू को मारने की परमिशन दी गई थी, लेकिन वन विभाग की प्रभावित क्षेत्रों में तैनात टीमों को भालू की कोई भी गतिविधि नहीं दिखाई दी जिससे न तो भालू को ट्रैंक्यूलाइज ही किया जा सका और ना ही मारा जा सका। भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा भी लगाया था लेकिन भालू इसमें भी कैद नहीं हुआ। इस बीच प्रभावित क्षेत्रों में भालू के हमले थम गए थे, लेकिन इसके बाद फिर भालू सक्रिय हो गया और उसने बीच में एक दो दिन छोड़कर मवेशियों को निशाना बनना शुरू कर दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम एक ...