जमुई, जून 21 -- झाझा । निज संवाददाता वन विभाग को भूमि स्थानांतरण के सिलसिले में सरजमीं पर पहुंचे राजस्व एवं वन कर्मियों संग अज्ञात ग्रामीणों द्वारा हिंसक रुख अख्तियार कर लेने का एक मामला सामने आया है। घटना झाझा थाना के करहरा के कौआटोल मौजा की है। इस संबंध में झाझा अंचल के अंचल अमीन अभिनव कुमार व राजस्व कर्मचारी अनुपम कु.पांडेय द्वारा थाना में दिए आवेदन के अनुसार बरनार जलाशय के क्रम में भूमि स्थानांतरण के सिलसिले में केएमएल फाइल बनाने को वनरक्षी एवं वन अमीन के साथ जब करहरा के कौआटोल मौजा में एक 110 एकड़ रकबे के प्लॉट पर थे, जहां कार्य प्रगति पर है, तभी मौके पर मौजूद ग्रामीण हिंसक प्रवृति अपनाते हुए राजस्व नक्शा (मानचित्र) को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं अमर्यादित व्यवहार किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कर्मियों के आवेदन के आधार पर कांड स...