लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- वन विभाग को इस समय एआई से बनीं वन्य जीवों की तस्वीरें छका रही हैं। बाढ़ व बरसात के दिनों में वैसे भी हिंसक जानवर बाघ व तेंदुआ जंगलों से निकल रहे हैं। इसको लेकर वन विभाग अलर्ट वहीं लोग एआई से बनीं बाघों व तेंदुओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। इससे वन विभाग परेशान है। एक सप्ताह में करीब चार जगहों की तस्वीरों को लेकर विभाग ने मौके पर टीम भेजी तो पता चला कि वहां ऐसा कोई वन्यजीव नहीं दिखा है। ऐसे में वन विभाग परेशान है। एआई से बनी बाघ व तेंदुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 13 सितम्बर से अब तक करीब चार मामले ऐसे आ चुके हैं। इन तस्वीरों को लेकर लोग कहीं दक्षिण खीरी वन प्रभाग से निकली नहरों, लिंक मार्ग पर बाघ व शावकों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरें वायरल होने के बाद जब वन विभाग की टीम मौ...