भभुआ, मार्च 8 -- राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमा से मुक्ति मिलने पर वृद्ध पक्षकारों ने बेंच के न्यायिक पदाधिकारी को खूब दिए आशीर्वाद एक हजार रुपया जमा कराकर न्यायिक पदाधिकार द्वारा निष्पादित किया गया मुकदमा पक्षकारों की सहमति से बेंच नंबर एक की न्यायिक पीठ ने निष्पादित किए 122 मामले भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को बेंच नम्बर एक के न्यायिक पदाधिकारी सह एडीजे सात धर्मेन्द्र कुमार तिवारी व वन विभाग के विशेष लोक अभियोजक सुमन कुमार शुक्ला ने वन विभाग के 53 मामलों का निष्पादन सुलह-समझौता के आधार पर किया। इसमें 28 वर्ष पुराने मामले का निष्पादन करने पर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुच्चा गांव के 70 वर्षीय पुत्र हरि बिंद के चेहरे पर खुशी झलक आई। उसे मुकदमा से मुक्ति मिलने पर उसने न्यायिक पदाधिकारी को खूब आशीर्वाद ...