संभल, अगस्त 25 -- नरौली निवासी अधिवक्ता ने सोमवार को खेत का लेवल सही करने के दौरान वन विभाग के सीओ व दरोगा सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया। इन्कार पर दोनों अधिवक्ता का ट्रैक्टर कब्जे में कर अपने साथ ले आए। इस मामले को लेकर तहसील के अधिवक्ता राज्य मंत्री से मिले और आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कस्बा नरौली निवासी शिव ओम शर्मा की नरौली भाटौर के रकबे में जमीन है। वह कोल्ड स्टोर बनाने के लिए अपनी जमीन का लेवल कर रहे हैं। सोमवार को वह ट्रैक्टर से लेवल कर रहे थे। इसी दौरान वन विभाग के दरोगा व सीओ मौक पर पहुंच गए। दोनों यह कोल्ड स्टोर बनाने की बात कहकर सुविधा शुल्क मांगने लगे। शिवम शर्मा ने सुविधा शुल्क देने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह उनका ट्रैक्टर कब्जे में कर चंदौसी स्थित कार्यालय ले आए। शिवओम शर्मा कुछ देर बाद अपने साथी अधिव...