नैनीताल, फरवरी 16 -- भवाली, संवाददाता। कैंची धाम ग्रामसभा में बाहरी लोगों द्वारा गांव के जलस्रोत से मनमर्जी से कनेक्शन लेने से ग्रामीणों में आक्रोश है। रविवार को ग्रामीणों ने वन विभाग के साथ मिलकर जलस्रोत से अवैध पाइप लाइन को हटाया। ग्रामसभा के एकमात्र जलस्रोत से ग्रामीणों को पानी मिलता है। लोगों का आरोप था कि कुछ लोगों ने मनमाने तरीके से जलस्रोत से पानी की लाइन डालकर उनके हिस्से का पानी ले लिया है। ग्रामीणों ने चेताया था कि यदि जल्द पाइपलाइन न हटाई, तो आंदोलन करेंगे। इधर, रविवार को वन विभाग व ग्रामीणों ने मिलकर जल स्रोत से पाइपलाइन को हटाया। ग्रामीण पवन भट्ट, राजन सिंह मेहरा, गोविंद सिंह मेहरा, गिरधारी सिंह मेहरा, पप्पू सिंह मेहरा, जतिन सिंह मेहरा, देव सिंह किरौला, गोपाल सिंह किरौला, कृष्णा सिंह व तोक सिरोड़ी डाडर, नाचक के ग्रामीण यहां मौ...