कोडरमा, फरवरी 19 -- झुमरी तिलैया । झारखंड राज्य के वन विभाग में सहायक संवर्ग के लिपिकीय कर्मियों ने मांगों को लेकर मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया। कर्मियों को कहा कि राज्य बनने के 21 साल बाद भी उनके लिए कोई ठोस सेवा नियम लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 2004 में सहायक संवर्ग को निम्नवर्गीय लिपिक और उच्चवर्गीय लिपिक के पदों में विभाजित किया गया था, लेकिन अब तक इन पदों का संरचनात्मक निर्धारित नहीं किया जा सका है। इस वजह से विभाग कई पद खाली हैं। इस समस्या को लेकर 17 से 22 फरवरी तक राज्यभर में आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया। कर्मियों ने बताया कि 23 फरवरी को कोडरमा वन विभाग के कार्यालय से कोडरमा गांधी चौक तक कैंडल मार्च भी निकाला जायेगा। मौके पर संघ के अध्यक्ष नितीश कुमार सिंह, अमित कुमार, कुमारी आदि मौज...