बक्सर, मई 15 -- पेज चार की लीड ------- नुकसान भंडारण केन्द्र की निगरानी होने के बावजूद उसमें भीषण आग लगना कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर गुरूवार की दोपहर कृतसागर गांव के पास घटी घटना सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशामक की 04 गाड़ियां आग पर पायी काबू 50 लाख रुपये मूल्य के कीमती की थी जली लकड़ियां 10 वर्षों से भंडारण केंद्र पर रखी गई थी सभी लकड़ियां फोटो संख्या 27 बक्सर-आरा फोरलेन किनारे कृत सागर गांव के पास वन विभाग द्वारा रखी गई जलती लकड़ियां। फोटो संख्या-16, कैप्सन- गुरुवार को बक्सर आरा हाईवे 922 के कृत सागर गांव के पास वन विभाग द्वारा रखी गई लकड़ी में लगी आग को बुझाता अग्निश्मन कर्मी। ब्रह्मपुर/कृष्णाब्रह्म, हि.टीम। पटना-बक्सर फोरलेन पर कृतसागर गांव के समीप वन विभाग के लकड़ी भंडारण केन्द्र में गुरुवार की द...