रांची, नवम्बर 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। वन विभाग में रेंज फॉरेस्ट अफसर और असिस्टेंट कंजरवेटिव फॉरेस्ट अफसर के रिक्त पदों को भरने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार को चार दिसंबर से पूर्व शपथपत्र दाखिल कर प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। स्वत: संज्ञान लिए मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने गुरुवार को यह निर्देश दिया। मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से शपथ पत्र के माध्यम से बताया गया कि वन विभाग में रेंज फॉरेस्ट अफसर और असिस्टेंट कंजरवेटिव फॉरेस्ट अफसर के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना भेज दी गयी है। फॉरेस्ट गार्ड के लिए सरकार नियमावली बना रही है। इससे संबंधित फाइल कैबिनेट को मंजूरी के लिए भेजी गयी है। इसकी प्रक्रिया पूरी करने में चार म...