चंदौली, नवम्बर 10 -- इलिया। क्षेत्र के गांधीनगर गांव में बीते शनिवार को चकिया न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने वारंटी दिलीप कुमार की चल संपत्ति कुर्क की। आरोपी के विरुद्ध वन विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज था लेकिन वह लगातार न्यायालय की तिथियों पर अनुपस्थित रह रहा था। न्यायालय की ओर से कई बार तलब किए जाने के बाद भी उपस्थित न होने पर कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी किया गया। न्यायालय के निर्देश पर सैदूपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल गांधीनगर पहुंचा और वारंटी के घर की चल संपत्ति की कुर्की की गई। कुर्क किए गए सामान को मौके पर मौजूद गवाह घुरफेकन के सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान गांव में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में स्थिति सामान्य बनी रही। इस दौरान चौकी इंचार्ज के साथ उपनिरीक्ष...