देहरादून, जुलाई 9 -- हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी ने बीज बम अभियान की शुरुआत कर दी है। 15 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास से की। उन्होंने ने कहा कि वन्य जीव और मानव के बीच संघर्ष कम करने के लिए यह एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने अधिकारियों को बीज बम अभियान को वन विभाग के वार्षिक एक्शन प्लान में भी शामिल करने के निर्देश दिए। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पृथ्वी की उत्पत्ति के साथ ही वन हमारे संरक्षक के रूप में हमारे लिए उपलब्ध रहे, लेकिन मानव की अति लालसा ने वनों के लिए संकट उत्पन्न कर दिया है, आज आवश्यकता वनों को संरक्षित करने की है और बिना जन सहभागिता के यह संभव नहीं है। बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल और जाड़ी संस्थान को इस अभियान ...