महाराजगंज, जुलाई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। वन महोत्सव के साथ जिले में वृहद पौधरोपण अभियान का आगाज हो चुका है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग ने इस बार कई नवाचार शुरू किए हैं, जिससे आम लोगों की भागीदारी बढ़ाई जा सके। विभाग अब न केवल सरकारी संस्थानों में पौधे उपलब्ध करा रहा है, बल्कि आमजन को भी प्रेरित कर रहा है कि वे आगे आएं और पौधरोपण को जीवनशैली बनाएं। इसी क्रम में पौध भंडारा की शुरुआत की जा रही है, जहां नागरिक रेंज कार्यालयों से मुफ्त पौधे प्राप्त कर वृक्षारोपण कर सकेंगे। वन महोत्सव के दौरान 1 से 7 जुलाई तक जिला अस्पताल व सीएचसी/पीएचसी में जन्म लेने वाले बच्चों के परिजनों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व एक इमारती पौधा उपहार स्वरूप दिया जाएगा। इसके लिए डीएफओ निरंजन सुर्वे ने सीएमओ को पत्र भेजकर नवजात शिशुओं का ब्योरा मांगा है। जिले ...