प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज। रेलवे जंक्शन पर बुधवार को सुंदरी प्रजाति के करीब 600 कछुओं के साथ पांच तस्करों को वन विभाग की अगुवाई में जीआरपी एवं आरपीएफ की मदद से धर दबोचे गए थे। कछुओं की तस्करी कर पूर्वी राज्यों के भेजे जाने की योजना थी। डीएफओ अरविंद कुमार यादव ने बताया कि तस्करों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, वन विभाग के संरक्षण में सभी कछुए सुरक्षित है। आगे की कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद इन कछुओं के सुरक्षित वातावरण के हिसाब से बहते पानी और स्थिर पानी में छोड़े जाने की योजना है। आमजनों से विभाग की अपील है की कोई भी वन्यजीवों की तस्करी, अवैध व्यापार या फिर शिकार करता है तो इसकी सूचना वन विभाग, निकटतम रेंज कार्यालय और फिर संबंधित थाने को अवगत कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...