जमशेदपुर, जून 24 -- बोड़ाम प्रखंड के दलमा क्षेत्र की तराई में बसे ग्रामीण इन दिनों वन विभाग की नोटिस से दहशत में हैं। अतिक्रमण हटाने के नाम पर विभाग की ओर से मकान खाली करने को कहा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि वे जाएं तो कहां जाएं। इसी को लेकर सोमवार को झारखंड आंदोलनकारी सह समाजसेवी आस्तिक महतो बोंटा पंचायत पहुंचे और वहां की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी हाल में उनके मकान नहीं तोड़े जाने दिए जाएंगे। पीढ़ी दर पीढ़ी इस क्षेत्र में बसे लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। यह क्षेत्र हमेशा से विस्थापन झेलता आया है। आस्तिक महतो ने कहा कि अगर विभाग ने ग्रामीणों के धैर्य की परीक्षा ली तो लोग सड़कों पर उतरने को ...