दुमका, नवम्बर 29 -- रानेश्वर। इलाके के वन क्षेत्र में अवैध रूप से वृक्षों की कटाई एवं तस्करी बदस्तूर जारी है। जंगल क्षेत्र में लकड़ी तस्कर सक्रिय है। और वेशकीमती वृक्षों की अवैध कटाई कर लकड़ी की खेप बाहर भेजी जा रही है। शनिवार दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। और सालतोला मुख्य पथ से एक जुगाड़ गाड़ी को जब्त किया गया है। जुगाड़ गाड़ी में 5 बोटा वेशकीमती सखुआ की लकड़ी लोड है। लकड़ी की तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा है। जब्त लकड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है। जब्त की गई जुगाड़ गाड़ी समेत जब्त लकड़ी को आसनबनी वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में रखा गया है। वह रक्षी गजेंद्र कुमार की नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि जब्त लकड़ी पश्चिम बंगाल के आरा मिल भेजा जा रहा था। बताते च...