रामपुर, सितम्बर 15 -- वन विभाग के चेकपोस्ट पर तैनात प्राइवेट कर्मी पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। ट्रक चालक द्वारा चेकपोस्ट पर मौजूद प्राइवेट कर्मी द्वारा जबरन वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वायरल वीडियो प्रकरण को संज्ञान में लेकर डीएफओ प्रणव जैन ने जांच बैठा दी है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उत्तराखंड राज्य की सीमा से सटे क्षेत्र के गांव शिकारपुर में वन विभाग का चेक पोस्ट स्थापित है। जहां उत्तराखंड से लाई जाने वाली वन उपज की जांच की जाती है। जांच के बाद वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जाती है। वन उपज के कागजों की जांच के लिए चेकपोस्ट पर वन विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। बताते हैं कि काफी समय से इस चेकपोस्ट पर विभागीय स्टाफ के बजाय यहां केवल प्राइवेट कर्मी ही मौजूद मिलते हैं...