लखनऊ, मई 22 -- तैयारी -प्रदेश के 18 मंडलों में पशु डॉक्टरों की तैनाती का प्रस्ताव बना रहा -अभी हिंसक जानवरों के इलाज के लिए जू के डॉक्टरों को बुलाते है लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता अन्य राज्यों के तर्ज पर पहली बार उप्र वन विभाग अपने कॉडर में पशु चिकित्सक को शामिल करेगा। इसके लिए वन विभाग पशु चिकित्सकों की भर्ती की योजना बना रहा है। वन विभाग में पशु चिकित्सकों का कैडर बनने से उन्हें वन्यजीवों की देखभाल और संरक्षण करना आसान होगा। प्रदेश के 18 मंडलों में पशु चिकित्सक के पद सृजित किए जाएंगे। हर मंडल में एक पशु चिकित्सक की भर्ती होगी। दरअसल, वन विभाग के पास खुद के पशु चिकित्सक नहीं है। इससे हिंसक जानवरों के घायल होने के बाद इलाज को लेकर भटकना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में वन विभाग पशु पालन विभाग से पशु चिकित्सक को बुलाता है। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बता...