पाकुड़, नवम्बर 16 -- महेशपुर। प्रखंड के बाबुपुर गांव में शनिवार दोपहर को अजीत मियां के घर में नाग के फुफकारने की आवाज सुनकर परिवार वाले भयभीत हो गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मोबाइल पर वनकर्मी असराफूल शेख को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी असराफूल शेख बाबुपुर अजीत मियां के घर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद इंडियन इंसपेक्टल कोबरा (भारतीय नाग) को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वनकर्मी असराफूल शेख ने बताया कि भारतीय नाग जिसे इंडियन इंसपेक्टल कोबरा के नाम से जाना जाता है, काफी जहरीला होता है। रेस्क्यू किए गए भारतीय नाग की उम्र लगभग 17-18 साल है। रेस्क्यू कार्य में पुष्पल भट्टाचार्य का भी काफी सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...