लातेहार, मार्च 12 -- बेतला प्रतिनिधि। वन विभाग के कमरा बुकिंग कराने वाले पर्यटकों के लिए खास खबर है। केचकी संगम, बेतला पार्क सरीखे पर्यटन स्थलों पर ठहरने के लिए पर्यटकों को यदि वन विभाग के कमरों का बुकिंग कराना हो, वे ऑनलाइन हाऊसफुल देख तनिक भी घबराएं नहीं, बल्कि सीधे पीटीआर परियोजना कार्यालय मेदिनीनगर के संबंधित कर्मियों से संपर्क करें। क्योंकि विभागीय कमरों का बुकिंग कराने में किसी कारण से पर्यटकों को संबंधित लिंक पर कमरों की स्थिति अक्सर ऑनलाइन हाऊसफुल या होल्ड बताता है। जबकि ऑफिस में ऑफलाइन बुकिंग कराने पर पर्यटकों को मनचाहा कमरा उपलब्ध हो जाता है। इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ जब कोलकाता के कुछ पर्यटकों ने ऑफलाइन कमरा बुकिंग होने की बात बताई। इसबारे में पार्क घूमने सपरिवार बेतला आए कोलकाता के पर्यटक शांतनु विश्वास,संजीव दास आदि ने बता...